मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिनी दौरे पर रविवार की दोपहर 1:45 बजे बनारस पहुंचे। उन्होंने डीआरडीओ की ओर से बीएचयू परिसर में निर्मित अस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल के प्रभारी मेजर जनरल एसके सिंह ने यहां की व्यवस्थाओं और इलाज के बारे में जानकारी दी। करीब 20 मिनट तक उन्होंने 250 बेड के आईसीयू वार्ड और 500 बेड के जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मरीजों के भर्ती होने और उनके डिस्चार्ज की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ में मौजूद राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी और कमिश्नर दीपक अग्रवाल भी बीच-बीच में उन्हें यहां की व्यवस्थाओं से अवगत करा रहे थे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय सभागार में वाराणसी सहित मंडल के अन्य जिले जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली जिले में कोरोना के बचाव और रोकथाम को लेकर चल रही कार्रवाई पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके बाद वह सभागार के बाहर मीडिया को संबोधित भी करेंगे।
वाराणसी में बन रहे DRDO के कोविड अस्पताल का सीएम योगी ने किया निरीक्षण
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know