वाराणसी के बीएचयू में बना डीआरडीओ का अस्थायी कोविड अस्पताल सोमवार से शुरू हो गया। सबसे पहले गाजीपुर के 65 वर्षीय अमरनाथ पंडित को इस अस्पताल में भर्ती किया गया। वाराणसी के मंडलीय अस्पताल से अमरनाथ को यहां रेफर किया गया था। एक दिन पहले रविवार को ही सीएम योगी ने यहां का दौरा कर अधिकारियों से अस्पताल के बाबत जानकारी ली थी। लखनऊ में बने डीआरडीओ के अस्पताल को गुब्बारों से सजाने के बाद फीताकाटकर सीएम योगी ने शुभारंभ किया था लेकिन यहां बने अस्पताल को बिना किसी औपचारिकता के शुरू किया गया है। बीएयू के एम्पीथियेटर मैदान में करीब दो हफ्ते में बनकर तैयार इस अस्पताल में कुल 750 बेड हैं। इसमें 250 आईसीयू बेड और 500 ऑक्सीजन बेड हैं। फिलहाल 250 आईसीयू वाले बेड को शुरू किया गया है। अस्पताल को बनारस घराने के शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र को समर्पित किया गया है। पंडित राजन मिश्र का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने