औरैया // मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को निशुल्क राशन वितरण पर विशेष नजर रखने को कहा उन्होंने शनिवार की शाम को डीएम को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए इस बीच उन्होंने चिचौली अस्पताल में संचालित कम्युनिटी किचेन की सराहना करते हुए अन्य जिलों में शुरू करने को कहा साथ ही प्रतिदिन होने वाली टेस्टिंग को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने डीएम औरैया सुनील कुमार वर्मा से बात की। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना टेस्टिंग, निशुल्क राशन वितरण व दवाई वितरण की समीक्षा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने डीएम को राशन वितरण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि निशुल्क वितरित किए जाने वाले राशन को कोई बिक्री न कर सके इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद को लेकर एसडीएम की आ रही शिकायतों पर डीएम से नाराजगी जताई तथा इस पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में प्रतिदिन की जा रहीं 15 सौ कोरोना जांच को बढ़ाकर तीन हजार करने के निर्देश दिए। साथ ही निगरानी समितियों के माध्यम से गाँव गाँव दवाइयों की किटें वितरित कराने को कहा जिससे यदि किसी को भी कोरोना होने का संदेह भी हो तो वह उसका इलाज शुरू कर सके।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know