*शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित* 



बहराइच 
 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आॅनलाइन आवेदन वेबसाइट दिव्यांगजन डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र, लोकवाणी के माध्यम से स्थापित ‘‘जनसुविधा केन्द्रों‘‘ आदि के माध्यम से किया जा सकता है। योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पति को विवाह करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर प्रोत्साहन पुरस्कार रू0. 15000 एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू0. 20000 तथा यदि दम्पत्ति (पति-पत्नी) दिव्यांग है तो रू0. 35000 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। 
पात्रता रखने वाले इच्छुक दिव्यांगजन आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख के साथ आॅनलाइन आवेदन कर हार्डकापी मय संलग्नों सहित कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बहराइच में उपलब्ध करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच से किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।


रिपोर्ट पवन कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने