लगातार बारिश से आराजीलाइन ब्लाक के विपणन केंद्र पर भी सैकड़ों बोरी गेहूं भीग गया है। कुछ बोरी गेहूं अंकुरित भी हो गया है। कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गेहूं भीगा है। इसी केंद्र से ब्लॉक के सभी राशन वितरण केंद्रों पर गेहूं जाता है।दरेखू स्थित आराजीलाइन ब्लॉक के विपणन केंद्र में एफसीआई गोदाम से भी गेहूं आता है। केंद्र की तरफ मुकम्मल व्यवस्था नही होने से गेहूं भीग गया। सूत्रों के मुताबिक गोदाम से कई टन भीगा गेहूं वितरण के लिए भेज दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 टन गेहूं भीगा है। इसपर ध्यान न देने से इसमें अंकुरण शुरू हो गया। गोदाम में नमी की बजह से दुर्गंध आ रही है।केंद्र प्रभारी प्रियंका पाठक का कहना है कि यहां पर कुछ कुंतल गेहूं भीगा है। एफसीआई गोदाम से ही भीगा गेहूं आया था। उधर जिला विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी का कहना है कि अभी ऐसी जानकारी नहीं है। जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा, उसपर कार्रवाई होगी।
बारिश से भीगा गेहूं अंकुरित हो रहा
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know