मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 01 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 95 है तथा 185 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 26 है तथा 04 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 18 है तथा 02 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 70, गोण्डा में 06, प्रयागराज 03, बाराबंकी 04, बस्ती में 01, कानपुर देहात 01, गौतम बुद्धनगर में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 1800 तथा 108 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 447926 कुल प्राप्त रिपोर्ट 443771 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 8338 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 435433 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1975 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 205 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1920 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 4155 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 207743 कुल प्राप्त रिपोर्ट 203588 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4360 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 199228 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 804 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 121, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 833 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 4155 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 8611 कुल प्राप्त रिपोर्ट 8611 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 853 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7758 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 61 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 23, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 38 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 231572 कुल प्राप्त रिपोर्ट 231572 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3125 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 228447 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1110 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 61, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1049 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 50 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 00 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 8338 कुल ठीक हुए केस 1622, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 87, होम आईसोलेशन ओवर 4540, आज होम आईसोलेशन ओवर 157 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 2089 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 502 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 84, महसी में 44, नानपारा में 150, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 65, पयागपुर 79 तथा तहसील सदर 80 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 02 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 00, महसी में 00, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 00, पयागपुर में 00, सदर बहराइच में 01 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232888 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने