उतरौला (बलरामपुर)एक ओर जहां कैन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक स्वच्छ भारत सुन्दर भारत बनाने के उद्देश्य से दिन रात मेहनत कर स्वच्छता अभियान चलाकर जन जन को इस मुहिम में शामिल हों इसे सार्थक बनाने के लिए प्रयासरत हैं ।
वहीं दूसरी ओर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई न होने के कारण स्थिति बद से बद्तर होती चली जा रही है।
          गांवों में सफाई कर्मियों के लापरवाही के कारण गांव में बनी नालियां गंदगी से बजबजा रही है। और नालियों का पानी सड़कों के ऊपर बह रहा है।इसी तरह कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर व रफी नगर के शहर पनाह नाला पूरी कचरे से पट गया है नालियों में भरा गंदा दूषित बदबूदार पानी जिसमें अनेक प्रजाति के मच्छर पनप रहे हैं।मलबा जमा होने पर जरा सी बारिश में कचरों से उठने वाले दुर्गंध ने मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल कर दिया है।भैरमपुर, बरमभारी,जनुका गूजर, बदलपुर चौखड़िया के बाशिंदे राम अचल वर्मा,राज मोहम्मद,सुभाष,सुक‌ई,राम आधार‌ आदि कहते हैं कि करीब महीने भर बाद बरसात शुरू हो जाएगी गांवों में बने नालियां चोक है गंदगी से पटी है जिससे आशंका है कि कहीं गांव में संक्रामक  या डेंगू जैसी प्राण घातक बीमारी न फैल जाए जिसका भय बना हुआ है।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने