अयोध्या.... 

**संतोष कुमार श्रीवास्तव,  अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*


कोरोना वैश्विक महामारी के दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ने और उपचार के लिए आक्सीजन की कमी से मरीजों के मौत का सिलसिला निरंतर बढता ही जा रहा था | कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों में आक्सीजन लेवल कम का होना और मरीज को सही समय पर आक्सीजन न मिलने पर आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से मेडिकल प्रशासन मजबूर और जिला प्रशासन दोनों परेशान थे | कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता के लिए शासन और प्रशासन ने आक्सीजन प्लांट के निर्माण कर आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज, मसौधा के सीएचसी  और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्स्ट के द्वारा अयोध्या में आक्सीजन प्लांट के लगने से आक्सीजन की कमी आने वाले कूछ दिनों में ही दूर होगी | आक्सीजन प्लांट के लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है | जिले में लगभग 8- 10 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन की आवश्यकता है जो अब प्रशासन के प्रयास से कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए जिले में आक्सीजन की कमी को दूर कर मेडिकल कॉलेज सहित  सभी कोविड़ अस्पताल को उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त की  आक्सीजन की उपलब्धता बराबर बनीं रहे और कालाबाजारी न हो इसके लिए प्रशासन ने रोडमैप कर रखा है | जिला प्रशासन ने सभी कोविड़ अस्पताल को आक्सीजन सिलेंडर का ब्यौरा रखने का आदेश दिया है ताकि आक्सीजन की कालाबाजारी न हो सकें और सीधे अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर पहुँच सके |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने