अयोध्या..... 

माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपवास कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा... 

 माध्यमिक शिक्षक संघ  के जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय की अगुवाई में जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक की गयी। बैठक में 11 बजे से दो बजे तक शिक्षकों ने उपवास रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित  कर ज्ञापन देकर पंचायत चुनाव में कोरोना महामारी से मृत शिक्षकों को एक-एक करोड़ रुपये देने तथा मृतक आश्रितों को नौकरी देने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की चुनाव में एक हजार से अधिक शिक्षकों की मृत्यु हुई है, जबकि सरकार तीन शिक्षकों की ही मृत्यु मान रही है। संगठन के विरोध करने पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम मृतक आश्रित की सहायता की गाइड लाइन में बदलाव करेंगे, जिससे सभी शिक्षकों को सहायता मिल सके, लेकिन अभी तक एक भी शिक्षक को कोई सहायता नहीं मिली है। इसीलिए संगठन की तरफ से उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में माध्यमिक के आठ शिक्षकों के मृतक आश्रितों की नियुक्ति की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक से किया जा चुकी है। इसके अलावा कुछ शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान लंबित है। उनका भी प्रकरण निस्तारित किया जाए। इस बैठक में दो मिनट का मौन रखकर चुनाव ड्यूटी में मृतक शिक्षकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया। बैठक को मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र आदि ने संबोधित किया।------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने