NCR News: 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण के पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर को शामिल नहीं किया गया है। इससे जिले के युवाओं में निराशा है। वहीं, निजी अस्पतालों के लिए भी निराशा भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग शनिवार से निजी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं भेजेगा। निजी अस्पतालों को स्वयं कंपनियों से टीके खरीदकर लोगों को निश्चित दामों पर लगाने होंगे। शुक्रवार को जारी निर्देशों में इसकी जानकारी दी गई है।एक मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों को टीके लगने थे। इसके लिए युवा दो दिनों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में जुटे थे। हालांकि, रजिस्ट्रेशन में शहर के केंद्रों का नाम नहीं आ रहा था। अब सरकार से जारी निर्देश के तहत जिले को पहले चरण में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी तरफ, शासन के निर्देश पर जिले में 51 सरकारी और 40 निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। अब तक स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन कर्मी के अलावा 45 से 60 साल व इससे अधिक आयु वाले लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। लगभग सवा 3 लाख लोगों को टीका लग चुका है। अब तक स्वास्थ्य विभाग निजी व सरकारी केंद्रों को वैक्सीन भेजता था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know