*रिलायंस फाउंडेशन द्वारा विश्व दूरसंचार एवं सूचना सामाजिक  दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन*



*संवादाता रूप नारायण यादव कैसरगंज बहराइच*

आज दिनांक 17 मई 2021 को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस के अवसर पर गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच की किसानों ने डायलाउट ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़कर रिलायंस फाउंडेशन को उनके उनके द्वारा किए जा रहे तकनीक आधारित सामाजिक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में किसानों ने अपने सशक्त होने के पीछे रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम का बहुत बड़ा योगदान होने की बात कही।

 किसानों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए चर्चा के दौरान यह बताया कि किस प्रकार उनको उनके मोबाइल पर समय रहते कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य आदि की सूचनाएं मिल रही हैं जिसके जरिए वह अपनी फसलों और पशुओं को स्वस्थ रख उनसे अच्छा उत्पादन प्राप्त करने में सक्षम हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के समय रिलायंस फाउंडेशन द्वारा उन तक पहुंचाई गई सूचनाएं किसी संजीवनी से कम नहीं है। इसके अतिरिक्त रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 के बारे में भी पर चर्चा की गई जिस पर किसान भाई सुबह 9:30 से शाम 7:30 बजे तक अपनी कृषि पशुपालन मौसम एवं उद्यानिकी से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं सभी किसानों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की सराहना की एवं रिलायंस फाउंडेशन को कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने