गोंडा-कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार  के निर्देश के  क्रम में चाइल्ड लाइन सब सेन्टर  व जिला बाल संरक्षण  इकाई टीम ने विकास खण्ड इटियाथोक के विशुनपुर संगम गाँव मे अनाथ  हुए बच्चों के घर  पहुचकर बच्चों से पूछताछ कर हाल चाल जानकर हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया  टीम में नीलम सरोज व चाईल्ड लाइन सनसेन्टर के टीम के  अखिलेश कुमार रहे गौरतलब है कि विशुनपुर संगम गाँव के भगवानदीन गुप्ता व उनकी पत्नी सुमित्रा देवी  -कोविड 19 से दोनों लोगो की कुछ दीन पूर्व  गुजरात मे मौत हो गई थी  जिनके दो।लड़कियां थी निशा 17 व अंकिता 8 वर्ष  माता व पिता का साया छूट जाने से ये बच्चे अनाथ हो गए है हालांकि अनाथ हुए बच्चे की देखभाल लड़की के बड़े पिताजी भगवती प्रसाद बच्चियों के परवरिश की पूरी जिम्मेदारी का निर्वाहन की बात कर रहे है   योगी सरकार ने भी इन बच्चों  जिम्मा उठाने की योजना शुरुआत की है इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि। आनंद द्विवेदी ,कृष्ण कुमार शुक्ल  उपस्थित रहे-
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने