अयोध्या 20 मई 2021 (सूवि)ः-आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या श्री एमपी अग्रवाल ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों, चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों, विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। फिर भी हम सभी को सचेत रहते हुये मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, लाक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना है। उन्होंने कहा कि संक्रमण कम हो रहे है पर लापरवाही कदापि नही होनी चाहिए। कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का पालन करते हुये सभी जिलाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की निगरानी समितियों के कार्यो की प्रतिदिन रिपोर्ट मंगाने के साथ उनके द्वारा सम्पादित कार्यो की प्रतिदिन समीक्षा किया जाय।
निगरानी समितियों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो को बार-बार बताया जाना चाहिए ताकि किसी भी क्षेत्र में लापरवाही व ढिलाई होने न पाये। निगरानी समितियां डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल मेडिसीन किट उपलब्ध कराने तथा उनकी कोविड जांच भी करायी जाय तथा कोविड जांच की रिपोर्ट आने तक लक्षण युक्त व्यक्तियों द्वारा लक्षण प्रकट होते ही डाक्टरों की सलाह पर दवाओं का सेवन प्रारम्भ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मण्डल के हर जनपदों में बरसात हो रही है ऐसे में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कार्मिकों द्वारा बरसात का पानी कही जमा न होने पाये इसे सुनिश्चित कराया जाय। महामारी के इस समय चक्र में मच्छर जनित लोगों के रोकथाम हेतु वे सभी उपाय किये जाने चाहिए जो आवश्यक हो एन्टी लार्वा का छिड़काव, फागिंग आदि भी समय-समय पर करायी जाय। उन्होंने जिला प्रशासन, विकास, चिकित्सा, नगर निगम, नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा समन्वय बनाकर संक्रमण के रोकथाम हेतु पूरे प्रयास किये जाने की आवश्यकता बतायी है।
मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या पी0-01
अयोध्या 20 मई 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। ऐसे में हम सभी को और सचेत होकर कोविड के गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल के साथ शासन द्वारा लगाये गये लाकडाउन नियमों का पालन करते रहे। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही व ढिलाई संक्रमण को फैलने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि बहुत आवश्यक होने पर घर के बाहर मास्क पहनकर निकले। 60 वर्ष से अधिक उम्र के परिवार के लोगों तथा बच्चों को घर के बाहर कदापि न निकलने दें। सभी को टीकाकरण/बैक्सीन के लिए कोविड के साइड पर जाकर अपना रजिस्टेªशन कराकर बैक्सीनेशन कराये ताकि आप भी सुरक्षित रहे और आपका परिवार भी सुरक्षित रहे। उन्होंने जनमानस को बताया कि प्रशासन ने आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं सहित पर्याप्त संख्या में आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध है। घबराने की किसी को आवश्यकता नही है। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि बरसात का पानी कहीं जमा न होने पाये। नाले नालियां तथा गड्ढे में पानी जमा न होने पाये ताकि मच्छर जनित रोगों को पनपने का मौका न मिलने पाये। इसी के साथ सुअर बाड़ो को आबादी से दूर करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश के साथ एन्टी लार्वा के छिड़काव व फागिंग के लिए भी निर्देश दिये गये है।
मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या पी0-02।_---------***डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know