मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बृहस्पतिवार को सिटी विकास खंड के नुआंव एवं अर्जुनपुर पाठक गांव और छानबे विकास खंड के शिवपुर गांव का भ्रमण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के घर दवा किट वितरण कराया।
जिलाधिकारी पहले नुऑव गांव के होम आइसोलेटेड ज्ञान चन्द्र तिवारी के घर पहुंचे। उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया तथा उनको सरकारी दवा का किट प्रदान किया। गॉव में सैनिटाइजेशन, कोविड कंट्रोल रूम द्वारा सम्पर्क किया गया था या नहीं, इसकी जानकारी ली। पत्नी कोरोना पाजिटिव बिन्दु तिवारी को मण्डलीय चिकित्सालय में भर्ती कराये जाने पर ज्ञान चन्द्र तिवारी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। गॉॅव के ही शिवनाथ एवं एक अन्य महिला को जिलाधिकारी ने दवा किट दिया। गांव सैनिटाइजेशन कराया तथा ग्रामीणों से आरआरटी टीम एवं दवा किट की उपलब्धतता की जानकारी ली। इसी ब्लाक के अर्जुनपुर पाठक में कोरोना संक्रमित रवीन्द्र मालवीय को दवा किट दिया एवं उनसे उनकी जांच रिपोर्ट एवं सरकारी सुविधाओं को उन तक पहुंच के बारे में जाना। शिवपुर में भी जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए आरआरटी टीम द्वारा कान्टेक्ट टेस्टिंग के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्रामीण समितियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण के लक्षण की पहचान कर संभावित मरीजों को दवा किट का वितरण करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने