उतरौला (बलरामपुर)कोरोना महामारी के लाक डाउन के चलते गरीब परिवारों के सामने खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गया है।जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं उन्हें दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं। ऐसे लोगों के नगर की सामाजिक संस्था "अभिव्यक्ति"ने चिन्हित कर लगभग एक सौ गरीब परिवारों को रमजान किट मुहैया कराया गया।
संस्था के अध्यक्ष शेहाब जफर ने बताया कि हमारे संस्था के लगभग 30 सदस्यों की टीम के सहयोग से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों गांव के एक सौ गरीब व मुफलिस परिवारों को रमजान किट वितरण किया गया है।किट में आटा, चावल,दाल,तेल,नमक, चीनी,सिंवई, खजूर आदि सहित इफ्तार किट दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में गरीब परिवारों के सामने बड़ी संकट खड़ी हो गई है। ऐसे मे आर्थिक स्थिति से संपन्न भाईयों को आपसी भेदभाव भुलाकर गरीब,मजलूम परिवारों के मदद के लिए आगे आना चाहिए।
अभिव्यक्ति संस्था पिछले सालों से अपने 25से30सदस्यों के सहयोग से इस तरह की रमजान किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। पिछली बार ये किट तकरीबन 125 मुस्तहिक परिवारों तक पहुंचाया गया था।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know