सारनाथ के दनियालपुर में शुक्रवार शाम एक परिवार की 14 साल की किशोरी की शादी कराई जा रही थी। जिस युवक से शादी कराई गई, उसकी उम्र करीब दोगुनी थी। एक संस्था की सूचना पर जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति सक्रिय हुई, पुलिस पहुंची। किशोरी के परिजनों से लिखित शपथ-पत्र भरवाया गया कि 18 साल की उम्र के बाद ही उसकी विदाई होगी।
शादी की जानकारी बाल अधिकार संस्था शंभुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की टीम ने जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति को दिया। संस्था की सूचना पर जिला बाल संरक्षण इकाई से राम किशुन, चाइल्ड लाइन से संतोष व घनश्याम एवं संस्था से दीपिका भट्टाचार्य बालिका के घर पहुंची। मौके पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के आदेश पर बालिका के परिजनों से लिखित हलफनामा लिया गया। 18 वर्ष के बाद ही बालिका का गौना किए जाने की बात कही गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know