औरैया // लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांवों में सीएचसी प्रभारी की टीम ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ-साथ ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कारगर वैक्सीनेशन को लेकर फैलाईं जा रहीं अफवाहों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है इसके लिए गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को वैक्सीनेशन से होने वाले फायदों को बताकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. विमल की स्वास्थ्य टीम ने गांव बिरूहूनी तथा रूरूआ में प्रधानों के माध्यम से चौपाल का आयोजन किया जिसमें बताया कि वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमण से कम प्रभावित होता है जबकि जिस व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उस पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव हो सकता है इस दौरान गांव में ही लगाए गए वैक्सीन सेंटर पर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन का काम किया गया। डॉ. विमल ने ग्रामीणो को बताया कि कोविड से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। दोनों वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव तो हो सकता है लेकिन उस पर वह ज्यादा प्रभाव नहीं कर सकता है। और वह शीघ्र ही कंट्रोल हो जायेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद भी मॉस्क लगाना और दूरी बनाये रखना जरूरी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know