*क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने पैदल गस्त कर आवाम से की अपील*
*अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*
कैसरगंज बहराइच।कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करवाने के उद्देश्य से सीओ कैसरगंज जे पी त्रिपाठी मय फोर्स के चिलचिलाती धूप मे हाइवे पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगो से अपील की कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले यदि जरुरत हो तो मास्क लगा कर ही घर से निकले तथा सामाजिक दूरी भी बनाए रखे।तथा लाकडाउन का भी पालन करे इससे आप सभी लोग तो सुरक्षित रहेगे और आपका पूरा परिवार भी सुरक्षित रहेगा और दूसरों को भी महफूज रख पावेगे। पूरे देश में इस समय क्रोना महामारी चल रही हैं यह बीमारी ना अमीर देखता है ना गरीब देखता है ना बच्चे ना महिला देखता है ना धर्म देखता है ना जात पूछता है जो भी बाहर मिलता है वह इसकी चपेट में आ जाता है इसलिए आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहे व अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाए एक जिम्मेदार पिता बने भाई बने बेटा बने और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने परिवार की हिफाजत अपने आप स्वयं करें क्योंकि जब आप अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो आपका परिवार सेफ रहेगा हम सब आपकी सेवा में हमेशा रहते हैं और हर वक्त रहेंगे अनावश्यक घरों से बाहर कतई ना निकले क्योंकि यह वक्त हमें डरने का नहीं इससे लड़ने का है और यह लड़ाई हम तभी जीत सकते हैं जब हम सब लोग कोविड-19 पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहेंगे यदि कोई भी व्यक्ति किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलता भी है तो सेनीटाइजर व मास्क का उपयोग करें घर वापस आने पर हाथ पैर साबुन से जरूर साफ करें।
तहसील कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know