अयोध्या ...
ग्राम पंचायत गठन के लिए अधिसूचना जारी, ग्राम प्रधान का शपथग्रहण आज
**संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है | नवनिर्वाचित गठित ग्राम पंचायतों के प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यो को बुधवार को जूम एप के माध्यम से आनलाइन शपथ दिलाई जायेगी । जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह के अनुसार शपथग्रहण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वर्चुअल जूम एप से शपथ दिलाई जाएगी। जिले के संबंधित ब्लाक के बीडीओ ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। 794 ग्राम पंचायतों में 450 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित ग्राम प्रधान ही शपथ ले सकेंगे बाकी 344 ग्राम पंचायतों के दो तिहाई सदस्य न चुने जाने से उनके निर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। ऐसी ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक तारुन में 62 व मवई में सबसे कम 09 ग्राम पंचायतें हैं, जिनका गठन नहीं होगा। ब्लाकवार ऑपरेटर को बुलाकर शपथ कराने के लिए लिंक भेजा जाएगा उसी लिक से सभी सदस्य ग्राम प्रधान की अगुवाई में एक स्थान पर एकत्रित होकर शपथ लेंगे। शपथ के अगले दिन वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत की पहली बैठक होगी जिसमें छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। पहली बैठक के बाद ग्राम पंचायतें प्रभावी हो जाएंगी। ब्लॉकवार शपथ लेने वाली ग्राम पंचायतें
1- मयाबाजार में कुल ग्राम पंचायत 83, शपथ -35
2- पूराबाजार- कुल ग्राम पंचायत 54, शपथ -20
3-मसौधा- कुल ग्राम पंचायत 67, शपथ -29
4-सोहावल- कुल ग्राम पंचायत 56, शपथ -33
5-रुदौली- कुल ग्राम पंचायत 97, शपथ -72
6-मवई - कुल ग्राम पंचायत 55, शपथ- 46
7-अमानीगंज - कुल ग्राम पंचायत 73, शपथ-59
8-मिल्कीपुर-कुल ग्राम पंचायत 77, शपथ-53
9-हरिग्टनगंज - कुल ग्राम पंचायत 60, शपथ -37
10-बीकापुर - कुल ग्राम पंचायत 75, शपथ-31
11-तारुन - कुल ग्राम पंचायत 97, शपथ-35
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know