अयोध्या...
कोरोना काल में किसान बेहाल न मिल रहा सब्जियों के उचित दाम....
सब्जी की खेती करने वाले किसानों की मुश्किलें इस कोरोना काल ने बढ़ा दिया है | किसानों के द्वारा हरी सब्जियों के उत्पादन लागत भी आज के सब्जी मंडी में नहीं मिल रही है | कोरोना क्फर्यू के चलते सब्जी मंडी में बैठे आढ़तिया किसानों के द्वारा लाई गई हरी सब्जियों को कम दामों पर लेते हैं और किसान उनके हाथ बेचने के लिए मजबूर है | कोरोना क्फर्यू के कारण अपनी सब्जी को अन्य जगहों पर बेच न पाने के वजह से मंडी में बैठे आढ़ती इसका फ़ायदा सीधे कम दामो पर किसानों से सब्जी खरीद कर फुट कर बेचने वाले को अपना अच्छा मुनाफा लेकर उन्हें देते हैं | फुटकर सब्जी बेचने वाले उसी सब्जी को दो गुना ढाई गुने दाम पर आम आदमियों को बेचते हैं | जिस वजह से कोरोना क्फर्यू में हरी सब्जियों के दाम आसमान को छू रहें हैं यानि हरी सब्जियों के दाम आज के समय में काफी बढ़े हुए है और लोग महंगे दामों पर सब्जी लेने को मजबूर है | कोरोना क्फर्यू के चलते आज सभी किसान जो हरी सब्जियों का उत्पादन करता है सब्जियों के कम दामों पर बेचने के लिए विवश है उसका उत्पादन लागत भी नहीं मिल रहा है जिस वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होती जा रहीं हैं | आज किसान आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है और अपने परिवार को पालने और अपनी जीविका चलाने में विवश हैं | कोरोना कफर्यू में हरी सब्जियों के उत्पादन करने वाले किसानों का हाल बेहाल है वही सब्जी मंडी के आढ़तियों और फुटकर व्यवसायी अच्छा मुनाफा ले रहे हैं | वही आम आदमी बढ़ते दामो पर हरी सब्जियों को खरीदने के लिए मजबूर है |------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know