मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 27 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 13 है तथा 267 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 03 है तथा 27 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 03 है तथा 17 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 10, गोण्डा में 04, गौतम बुद्ध नगर में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 429 तथा 05 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 504164 कुल प्राप्त रिपोर्ट 503923 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 11232 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 492691 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 4033 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 20 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 4367 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 241 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 233894 कुल प्राप्त रिपोर्ट 233653 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6370 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 227383 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 2001 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 17, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 2338 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 241 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 9950 कुल प्राप्त रिपोर्ट 9950 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1167 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 8783 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 45 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 42 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 260320 कुल प्राप्त रिपोर्ट 260320 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3695 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 256625 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1987 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1987 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 157 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 11232 कुल ठीक हुए केस 1745, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 22, कुल मृतक संख्या 170, होम आईसोलेशन ओवर 8711, आज होम आईसोलेशन ओवर 107 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 606 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 406 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 62, महसी में 43, नानपारा में 91, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 61, पयागपुर 76 तथा तहसील सदर 73 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 06 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 04, महसी में 00, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 01, पयागपुर में 00, सदर बहराइच में 00 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know