सड़क दुर्घटना में बाप बेटे की दर्दनाक मौत से पसरा मातम
कोंच। मंगलवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो जाने से यहां कांशीराम कॉलोनी और मृतकों के मूल गांव बसोबई में मातम छा गया है। घटना तकरीबन 3 बजे की है जब कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम साईं कुआं के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक यूपी 92 एई 2251 बाइक पर कांशीराम कॉलोनी निवासी जयनारायण वर्मा, उनका 22 बर्षीय इकलौता बेटा आकाश तथा जयनारायण की मां शोभारानी ग्राम बसोबई जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। जयनारायण मूल रूप से मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई के रहने वाले थे लेकिन पिछले लगभग बारह बर्षों से वह अपनी पत्नी व बेटे आकाश के साथ कांशीराम कॉलनी कोंच में अपनी सास के नाम जारी आवास में रह रहे थे। बताया गया है कि उक्त हादसे में गंभीर रूप से घायल शोभारानी कुछ दिन पूर्व कांशीराम कॉलनी कोंच में अपनी बीमार समधन (जयनारायण की सास) को देखने आई थीं और मंगलवार को जयनारायण उनको बापिस घर ग्राम बसोबई छोड़ने जा रहे थे। मृतक जयनारायण मजदूरी करते थे जबकि उनका मृतक बेटा शादी समारोहों में बेटर का काम करता था। इस हृदयविदारक हादसे की खबर जब कांशीराम कॉलनी के बाशिंदों को लगी तो हर कोई गमगीन दिखा। बुधवार को वहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। उधर, मृतकों के मूल गांव मोंठ तहसील के बसोबई में भी मातम पसरा है। हादसे में घायल शोभारानी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know