संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भी डिजिटल होगा। 100 वर्षों से अधिक प्राचीन पुस्तकालय की सुविधा छात्र घर बैठे ही ले सकेंगे। यह जानकारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी। कुलपति प्रो. राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में छात्रों का अध्ययन प्रभावित हुआ है। छात्रों को घर बैठे अब पुस्तकालय की सुविधा मिल सकेगी। सरस्वती भवन पुस्तकालय के शास्त्र, पांडुलिपियों और पत्रिकाओं को रिमोट लॉगिन सुविधा के जरिए ऑनलाइन किया जाएगा। रिमोट लॉगिन के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद छात्रों को पासवर्ड दिया जाएगा। छात्र लॉगिन के जरिए ऑनलाइन पत्रिकाएं और ई डाटाबेस का उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा उन्हें शैक्षिक और शोध उद्देश्य के लिए प्रदान की जाएगी। यह सुविधा कुछ नियमों और शर्तों से युक्त होकर संचालित की जाएगी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच जल्द ही ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए समझौता किया जाएगा
छात्रों को घर बैठे मिलेगी पुस्तकालय की सुविधा, रिमोट लॉगिन से मिलेगा लाभ
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know