मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 13 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 103 है तथा 177 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 23 है तथा 07 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 16 है तथा 04 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 98, गोण्डा में 09, प्रयागराज 03, बाराबंकी 04, कानपुर देहात व गौतम बुद्ध नगर में 01-01 तथा होम आईसोलेशन में मरीजों की संख्या 1400 तथा 73 मरीज फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 466866 कुल प्राप्त रिपोर्ट 465148 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 10360 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 454788 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 2033 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 165 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1511 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1718 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 215772 कुल प्राप्त रिपोर्ट 214054 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 5693 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 208361 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 949 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 145, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 477 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1718 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 9319 कुल प्राप्त रिपोर्ट 9319 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1046 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 8273 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 40 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 06, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 34 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 241775 कुल प्राप्त रिपोर्ट 241775 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3621 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 238154 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1014 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 14, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1000 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 48 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 10360 कुल ठीक हुए केस 1636, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 04, कुल मृतक संख्या 143, होम आईसोलेशन ओवर 6889, आज होम आईसोलेशन ओवर 92 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 1692 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 455 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 62, महसी में 39, नानपारा में 110, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 92, पयागपुर 77 तथा तहसील सदर 75 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 15 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 04, महसी में 00, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 03, पयागपुर में 07, सदर बहराइच में 00 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिकध्यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know