*पास बनवाने में उड़ाई गई कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां*
बलरामपुर। पंचायत चुनाव के जोश में प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की तरफ से घोर लापरवाही बरतने के मामले उजागर हुए हैं। पास बनवाने में प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की तरफ से शुक्रवार को कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। चेहरों पर मास्क नदारद रहा है। सामाजिक दूरी का भी अनुपालन नहीं किया गया है। जिले के सभी नौ ब्लॉकों में नियमों की अनदेखी का नजारा दिखा है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में दो मई से प्रत्याशियों के वोटों की गिनती जिले के सभी नौ ब्लॉकों पर शुरू कराई जाएगी। इसके लिए प्रत्याशियों की तरफ से एजेंट बनाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से एजेंटों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know