NCR News:नोएडा। ताज हाईवे से सवारी बनकर बैठे तीन बदमाशों ने पहले तो चालक से ई रिक्शा और नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित के साथ कुकर्म भी किया, फिर चालक को कोतवाली फेज टू क्षेत्र में फेंक दिया और फरार हो गए। वहीं, मामले में कोतवाली फेज दो और अन्य थाना पुलिस में सीमा विवाद की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, विजय नगर गाजियाबाद निवासी एक युवक की रिक्शा चलाता है। 24 मई को वह ई रिक्शा लेकर ताज हाईवे पर खड़ा था। इसी दौरान तीन बदमाश पहुंचे और सवारी बनकर चार मूर्ति की तरफ चलने के लिए कहा। कुछ दूर आगे बढ़ते ही बदमाशों ने कहा कि सेक्टर-80 तक जाना है।इस पर पीड़ित सेक्टर-80 तक जाने के लिए तैयार हो गया। जब वह ई रिक्शा लेकर गौड़ सिटी मॉल के पास तक पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गन्ने का रस पिलाया। आरोप है कि रस पीने के बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने ई-रिक्शा और पैसे लूट लिए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उसके साथ कुकर्म भी किया। जब उसे होश आया तो उसने खुद को सेक्टर-80 के पास पाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली फेज टू पुलिस को दी, लेकिन वहां से उसे सेक्टर-39 क्षेत्र में घटना होने की बात कहकर लौटा दिया गया। अब तक इस मामले में थानों के बीच सीमा विवाद चल रहा है और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know