एक वृद्ध महिला ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। रविवार सुबह उसने राजघाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी। इस दौरान गंगा किनारे मल्लाहों ने महिला को डूबने से बचाया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में महिला को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां होश में आने के बाद उसके परिजनों को बुलवाकर सौंप दिया गया। सारनाथ के दीनदयालपुर निवासिनी वाजिदा बेगम (65) को पेट में पथरी की बीमारी है और परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला का इलाज नहीं पा रहा है। इससे अजीज आकर महिला ने आत्महत्या की नियत से राजघाट पुल पर पहुंची और गंगा में छलांग लगा दी।घाट किनारे मल्लाहों ने महिला को डूबते देखा तो फौरन छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को महिला को होश आया तो परिजनों को बुलवाकर घर भेज दिया दिया।
बीमारी से तंग, इलाज के लिए पैसे नहीं, वृद्ध महिला ने गंगा में लगाई छलांग, मल्लाहों ने बचाया
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know