जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना व समस्याओं से हुये अवगत
मास्क, सेनेटाइजर, आयुर्वेदिक काढा व दवाई किट का वितरण किया
बलरामपुर । केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जनपद में सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, दवाई किट, काढा वितरण करने के साथ ही स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर लगाया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और गावों में जाकर कोरोना महामारी से बचाव हेतु दवाई का किट बांटते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया । सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने भी गाँवो में पहुँचकर केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर लोगों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के लिए किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात देश के सभी नागरिकों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर वर्ग के लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुँचा रहे हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने तुलसीपुर में लोगों के प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना व केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं दी । भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया बलरामपुर ब्लॉक के सोनार व देवरावां गांव पहुँच कर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा दिये विभिन्न योजनाओं के फायदों को गिनाया व समस्याओं से अवगत हुए । जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, एडवोकेट पवन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवा किट, सदर विधायक द्वारा प्रदत दवा का किट, मास्क सेनेटाइजर का वितरण किया । ग्राम देवरावां में ग्रामीणों के संग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना उक्त अवसर आयुर्वेद व यूनानी आफिसर डा. राघवेंद्र दूबे, डा. सीमा त्रिपाठी, प्रभारी, नहरबालागंज,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढा व दवा को इस्तेमाल करने की विधि बताई साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अपने आधार कार्ड के साथ परामर्श लेते हुए दवा प्राप्त कर सकते हैं ।
उक्त अवसर फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आर के दूबे, सहायक इंद्रदेव, ग्राम प्रधान देवरावां नंदराम गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि सोनार विजय त्रिपाठी, धनपति लाल त्रिपाठी, हरिद्वार प्रसाद, मनोज, आनंद, विक्रम, विश्वजीत, अभिषेक, नीलमणि, कृपाशंकर, मनीराम, राम उजागर, श्रवण जायसवाल, दिनेश मिश्रा, रौनक वारसी आदि लोग उपस्थित रहे ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know