उतरौला(बलरामपुर)

श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से उतरौला नगर की मुख्य सड़क काफी समय से टूटी थी। काफी दिनों बाद पांच दिन पूर्व ही सड़क निर्माण शुरू हुआ था। अभी छपिया मोड़ तक ही सड़क बन पाई थी कि तीन दिन पूर्व हुई बेमौसम बरसात के बाद सड़क की गिट्टीयां पूरी तरह उजड़ चुकी है। जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है। 
पहले गड्ढों के चलते इस सड़क पर निकलने वाले नगरवासी व राहगीर परेशान थे। अब नई बन रही सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी है। इससे लोगों की परेशानीयां और बढ़ गई हैं। उजड़ी हुई गिट्टीयों पर चलने वाले बाइक सवार ब्रेक लगाते ही फिसल कर गिर रहे हैं। नगर के मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे थे। सड़क पर अभी महीन गिट्टी की लेयर भी नहीं डाली गई। नतीजा यह रहा कि इस सड़क की गिट्टी फिर उधड़ने लगी है। जिससे लोगों को इस सड़क पर निकलने में दिक्कत होती है।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए अच्छी सड़कों के निर्माण का दावा कर रही है। लेकिन विभाग की लापरवाही और कार्यदाई संस्था द्वारा घटिया निर्माण से इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। नगर वासियों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार ने ना तो मापदंड के अनुरूप पुराने सड़क की खुदाई की और ना ही निर्धारित मात्रा में निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। डामरीकरण के दौरान पुराने डामर की परत को भी नहीं उखाड़ा गया। नतीजा, बेमौसम बारिश में डामर की परत व गिट्टीयां उखड़ने लगी है।
जेई रामसनेही भारती ने कहा कि सड़क बनने के दौरान ही लगातार दो दिन हुई वर्षा व भारी वाहन गुजरने के कारण गिट्टीयां उजड़ गई हैं। जिसको दोबारा से बनवाया जाएगा।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने