अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है और आप नियमित रूप से मुंह की सफाई नहीं कर रहे हैं तो ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ सकता है। कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैये बातें बीएचयू में दंत संकाय के पूर्व प्रमुख टीपी चतुर्वेदी ने कहीं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की बीमारी जिंक की मात्रा अधिक लेने व फेस मास्क की सफाई न होने, इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन लेने और मुंह की सफाई न होने से भी होती है। इसके प्रमुख लक्षण मुंह में भी दिखाई देते हैं। तालू या नाक में काले धब्बे होना, एक तरफ के चेहरे की सूजन, सिरदर्द, सर्दी होना, बुखार तथा ऊपर जबड़े की हड्डी में गलन होने लगती है। कभी कभी दांत हिलने लगते हैं। दांत में दर्द भी होता है। दांत और मुंह की सफाई अच्छी तरह से करनी चाहिए। एंटीफंगल दवा के साथ साथ मुंह के लिए माउथ वॉश का उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने