प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज में वृंदावन गांव निवासी सहायक श्रमायुक्त महेश पांडेय के पिता के खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए गए। साइबर शातिरों ने उनके एटीएम का क्लोन बनाकर यह कारगुजारी की है। पुलिस और साइबर सेल में इसकी शिकायत की है मगर पुलिस अब तक कुछ पता नहीं लगा सकी है। आठ बार में उड़ा दिए खाते से एक लाख रुपये सहायक श्रमायुक्त महेश पांडेय लखनऊ में कार्यरत हैं। उनका पैतृक निवास सराय ममरेज के वृंदावन नीबी वारी गांव में हैं। उनके वयोवृद्ध पिता कमला प्रसाद पांडेय पेंशनभोगी अध्यापक हैं। वे रिटायर्ड आईजी दुर्गाचरण मिश्र के समधी भी हैं। उनका खाता बैंक आफ बड़ौदा की भेलखा शाखा में है। सोमवार को वह पैसा निकालने के लिए पास के ग्राहक सेवा केंद्र में गए तो आपरेटर ने उन्हें बताया कि उनके खाते से 18 से 21 मई के बीच आठ बार में एक लाख रूपये निकाले गए हैं। कमला प्रसाद ने खुद पैसे नहीं निकाले थे और न किसी और ने। यानी उनके खाते को साइबर शातिरों ने शिकार बान लिया। उन्होंने शाखा प्रबंधक से जालसाजी की शिकायत की। साथ ही स्थानीय थाने और साइबर सेल में भी इस बारे में अर्जी दी गई है। पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। आशंका है कि उनके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर शातिरों ने यह करतूत की है।
साइबर शातिरों ने उनके एटीएम का क्लोन बनाकर यह कारगुजारी की है
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know