उत्तर प्रदेश


कंपोजिट विद्यालय मड़िहान के परिसर में ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण  -खेल क्रान्ति  एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान  द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2164 वें दिन के क्रम में कंपोजिट विद्यालय मड़िहान,मीरज़ापुर के परिसर में नेशनल बम्बू मिशन के जिला समिति के सदस्य,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी द्वारा बम्बू या बास के पौध का रोपण किया गया, पौध को ग्रीन गुरु जी द्वारा ही बीज से तैयार किया गया था।
   पौध रोपण के समय विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका विनीता सिंह, ड्राइवर , विजय बहादुर, नंदलाल,पड़रिया खुर्द पटेहरा उपस्थित थे।
 इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार  प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे,
लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे। कोरोना से स्थाई बचाव पेड़ पौधे ही है, क्योकि वैकल्पिक ऑक्सीजन स्थाई हल नही है,प्राकृतिक ऑक्सीजन ही स्थाई हल है ,जो पेड़ पौधों द्वारा ही मिलता है।
उमेश चंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने