औरैया // जिले में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए इसको लेकर जिलाधिकारी के प्रयास सार्थक होते जा रहे हैं पिछले दिनों जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गेल प्रशासन से वार्ता कर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित कराए जाने को कहा था। इस संबंध में डीएम ने बताया कि गेल प्रशासन की ओर से जिले के लोगों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिचौली स्थित 100 शय्या युक्त जिला अस्पताल को ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाए जाने को टेंडर जारी कर दिया गया है जल्द ही इसके लिए पाइप बिछाने का काम एनएचएआई की ओर से किया जाएगा इस प्लांट के लगते ही जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी वहीं उन्होंने बताया कि 100 शय्या युक्त जिला अस्पताल में संचालित कोविड अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए अस्पताल के बाहर निशुल्क भोजन, नाश्ता आदि की व्यवस्था के लिए राहत सेवा शिविर शुरू कर दिया गया है जहां गुरूवार को मरीजों के तीमारदारों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know