*गंधवानी की सुरक्षा में लगे कोरोना वालेंटियर,समिति दे रही भोजन सेवा*
गंधवानी-नगर के गली मोहल्ले चौराहों एवं कन्टेन्टमेंट झोन में म.प्र.जनअभियान परिषद एवं पुलिस विभाग से नियुक्त वालेंटियर लगातार गंधवानी की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे है अकारण बाजार में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करना,बगैर मॉस्क वालो को टोकना, संक्रमित परिवार के सदस्यों को घरो में ही रहने की सलाह देते नोजवान दिखाई दे रहे है प्रतिदिन व्हाईट ड्रेस कोड में म. प्र. जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे 12 बजे व् दोपहर 12 से 4 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे है नगर में कुल 42 कार्यकर्ताओ ने मोर्चा संभाल रखा है जिसकी मॉनिटरिंग जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल कर रहे है वही वालेंटियर प्रभारी राकेश मोटसरा कार्यकर्ताओ के साथ रहकर उनकी हौसला अफजाई करते देखे जा सकते है जहाँ भी वालेन्टियरो की जरूरत होती है तुरन्त मोर्चा संभालने के लिये तैयार रहते है गंधवानी प्रसाशन के साथ मिलकर वालेंटियर अपना कार्य कर रहे है साथ ही 12 वालेंटियर वेक्सिनेशन में सहयोग कर रहे है वही 15 वालेंटियर माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को घर जाकर भोजन पैकेट वितरित कर रहे है ग्रामीण क्षेत्र में भी म.प्र. जनअभियान परिषद के वालेंटियर तैनात है ग्राम जिराबाद में भी कुछ वालेंटियर अपनी सेवाएं दे रहे है संकट के इस दौर में अपनी सुरक्षा के साथ नोजवान कार्यकर्ता लगातार लोगो की मदद कर रहे है वही गंधवानी थाना प्रभारी की टीम भी मुस्तेद होकर सेवा में लगी है जिधर से भी कोरोना वालेंटियर निकलते है लोग देखते ही अपना मॉस्क ठीक से लगाते दिखते है जब से कोरोना वालेंटियर की टीम नगर में लगी है अकारण आने वाले लोग गायब हो गये है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know