बैंक में मैनेजर रहे आशीष कुमार मिश्रा यूपी के पिछड़े जिले सोनभद्र में ग्राम प्रधान बन गए हैं। घोरावल विकासखंड के डोरिहार ग्राम पंचायत से आशीष कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। आशीष ने बीएचयू वाराणसी से एमकाम और एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है। एचडीएफसी बैंक वाराणसी में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

इसी दौरान नौकरी छोड़कर ग्राम प्रधानी और समाज सेवा का शौक चढ़ा। 25 वर्षीय आशीष मिश्रा के ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित होने से लोगों को गांव में व्यापक विकास की अपेक्षा है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा ने बताया कि उनकी इच्छा अपने गांव का समग्र विकास करना है।

वहीं, दुद्धी विधायक हरिराम चेरों पुत्रबधू कविता देवी ने 4744 मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वंदी अनिता सिंह को 491 मतों से हराया। सपा समर्थित अनिता सिंह को 4253 मत मिले। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी ममता  3630 वोट पाकर रहीं। भाजपा समर्थित अनिता चौथे नंबर पर चली गईं। उन्हें केवल 2250 वोट मिले।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने