दिनों लोग पूरी बोतल ही खरीद रहे हैं। शराब की दुकानों और गोदामों पर आई मांग के अनुसार आबकारी विभाग को अनुमान है कि मई में बोतल की कुल बिक्री में 15 फीसदी तक इजाफा होगा।
दुकान खुलने के समय तक दुकानों के बाहर भीड़ रहती थी। इन दिनों शाम सात बजे के आसपास दिन ढलता है और रात आठ बजे दुकानें बंद हो जाती हैं। मॉडल शॉप भी संक्रमण के प्रसार के अंदेशे पर बंद कर दी गई है। ऐसे में शाम को जो लोग पव्वा खरीदकर दुकान पर पीते थे वे भी अब बोतल खरीद कर साथ ले जा रहे हैं। शराब की दुकानों से पिछले छह दिन की बिक्री का आबकारी विभाग ने जो फीडबैक लिया है, उसमें बोतल की बिक्री काफी बढ़ गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know