न्यायिक कार्य के लिए निर्धारित किया गया रोस्टर
बहराइच 08 मई। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग/वर्चुअल माध्यम से सम्पादित किये जायेंगे। न्यायिक कार्य हेतु निर्धारित रोस्टर के अनुसार जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से 10ः00 बजे तक, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. एक्ट राकेश कुमार षष्टम 10 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट वरूण मोहित निगम द्वारा 11 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार मिश्रा द्वारा 12 एवं 13 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 10ः30 बजे तक सुनवाई की जायेगी।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि बन्दियों के ट्रायल, रिमाण्ड व अन्य आवश्यक न्यायिक कार्य सेशन कोर्ट द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार मजिस्ट्रियल कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट अविरल सिंह 10 व 12 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक तथा एडिशनल सिविल जज (जू.डि.)/जुडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट नं. 02 नमितेश गुप्ता द्वारा 11 व 13 मई 2021 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक सुनवाई की जायेगी।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि मजिस्ट्रीयल कोर्ट पर उक्त नामित मजिस्ट्रेटों द्वारा बन्दियों के ट्रायल, रिमाण्ड व अन्य आवश्यक न्यायिक कार्य पूर्वान्ह 10ः00 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पादित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ईद-उल-फितर का त्यौहार यदि 13 मई को मनाया जाता है तो 13 मई को निर्धारित न्यायिक कार्य 14 मई 2021 को सम्पादित किये जायेंगे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know