*पंचायत के खाते में करोड़ों का बजट कर रहा नए प्रधान का इंतजार*


श्रावस्ती। यह पहला अवसर है जब नवगठित पंचायतों के लिए पंचायत के खातों में लाखों रुपये रखा हुआ है। यह पैसा पंद्रहवें वित्त व राज्य वित्त का है। बजट पुरानी पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद आया था। लेकिन प्रशासकों ने इस पैसे को खर्च नहीं किया।
पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित प्रधान शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहे हैं। शपथ ग्रहण की तिथि भी जल्द ही आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के विकास के लिए आया पंद्रहवां वित्त व राज्य वित्त का करोड़ों रुपये नए प्रतिनिधियों का इंतजार कर रहा है। देखा जाए तो मार्च माह में ही जिले की 397 पंचायतों में पंद्रहवें वित्त आयोग का छोटी पंचायतों में तीन से चार लाख रुपये तो बड़ी पंचायतों में पंद्रह से बीस लाख रुपये आ चुका है। जबकि राज्य वित्त के तहत मार्च माह में पंचायतों के खातें में सरकार ने चार किश्त भेजी थी। यह प्रति किश्त भी औसतन 70 से 80 हजार रुपये है। ऐसे में सभी सामान्य व छोटी पंचायतों में लगभग तीन से चार लाख रुपये मिले हैं। ऐसे में देखा जाए तो कम आबादी वाली पंचायतों में सात से आठ लाख रुपये हैं।


हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने