NCR News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गौतमबुद्ध नगर दिल्ली से सटा हुआ है। यहां आने वाले किसी भी मरीज को इलाज से मना न करें। सभी का इलाज करें। मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर से बच्चों व महिलाओं को संक्रमित होने से रोकने व इलाज की सुविधा देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एक से दो डेडीकेटेड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी दिए जाने का एलान किया।रविवार को नोएडा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेक्टर 16ए स्थित एनटीपीसी परिसर में मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर का संक्रमण काफी तीव्र है। पहली लहर की तुलना में 30 से 50 गुना अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पीक के बारे में विशेषज्ञों की चिंता थी कि 25 अप्रैल से 15 मई के बीच में आएगा। इस दौरान करीब एक लाख केस प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में आएंगे। उत्तर प्रदेश के अंदर 24 अप्रैल को 38055 संक्रमित मरीज रहे। 30 अप्रैल को सर्वाधिक 3.10 लाख एक्टिव केस रहे। उत्तर प्रदेश में रविवार से बीते 24 घंटे में 10,600 हैं। अब एक्टिव केस घटकर 1.61 लाख रह गए हैं। कोरोना संक्रमितों की जांच कर उनका इलाज करने का अभियान चला रखा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know