पंचायत चुनाव की मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों की एंटीजेन किट से जांच होगी। थर्मल स्कैनिंग के बाद उनके ऑक्सीजन लेवल का भी परीक्षण होगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर वर्मा ने बताया मतगणना स्थलों पर न्याय पंचायतवार टेबुल लगाए गए हैं। बिना मास्क के किसी को मतणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। मतगणना शुरू होने से समाप्ति तक वीडियोग्राफी होगी। मतगणना कर्मचारियों की 12-12 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है। हर मतगणना टेबुल पर एक पर्यवेक्षक सहित तीन सहायक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी मतगणना कर्मचारियों, पोलिंग एजेंटों व सुरक्षाकर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिये हैं। बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश न देने के निर्देश हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी किया गया है। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रत्याशियों व समर्थकों के लिए पोलिंग एजेंट के पास बनाए गये। गुरुवार को ज्यादातर स्थानों पर आवेदन लिया गया था वहां पास जारी किया गया। पास बनवाने के लिए ब्लॉकों पर भीड़भाड़ रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know