NCR News:नेशनल हाइवे पर धरना स्थल पर चल रहे किसान आंदालेन को छह महीने पूरे होने पर आंदोलनकारी किसानों ने बुधवार को काला दिवस बनाया। इस दौरान किसानों ने काले झंडे लेकर तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया। इन्होंने धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है। आंदोलन को कई राजनैतिक दलों के नेताओं व सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया।किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान व रतन सिंह सौरोत ने कहा कि किसान धरना स्थल पर ही नहीं बल्कि गांवों में भी सरकार के खिलाफ काला दिवस मना रहे हैं। किसान घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध ही नहीं कर रहे, बल्कि धरना स्थल के अलावा गांवों में तीन काले कानूनों के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया है।उन्होंने कहा देश में विपक्षी पार्टियां जिस तरह से किसान आंदोलन को सर्मथन दे रही हैं, उससे किसान आंदोलन को ताकत मिलेगी और यह लड़ाई तो सबकी है, इसलिए इस लड़ाई को सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा। क्योंकि राजनैतिक दलों में भी तो किसान और उनके बेटे ही हैं सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know