उतरौला (बलरामपुर) उतरौला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप से 34 एक्टिंव केस गांव में प्रभावित हुए हैं इनमें उतरौला कस्बे के सात मरीज शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएचसी अधीक्षक उतरौला ने सघन अभियान चलाकर गांव गांव में दवाइयां व टीकाकरण कराने का निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया है।
विकास खण्ड उतरौला के ग्राम भैरमपुर में सबसे अधिक एक्टिंब केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने गांव इमिलिया बनघुसरा में टीकाकरण की कमान स्वयं संभाल ली है।
विकास खण्ड उतरौला के ग्राम रमवापुर खुर्द,भैरमपुर,सेमरा,कर्मा,तेन्दुवा तकिया, मधुपुर,हरनीडीह,पेहर छिपिया, वाज़िद पुर, तखतरवा, गंगापुर में पाजटिब एक्टिंब केस पाये गये है। उतरौला कस्बे में सात एक्टिब केस पाये गये है। प्रेम सेवा अस्पताल में दो एक्टिब केस पाये गये है। कोतवाली उतरौला के सौ नम्बर वाहन में तैनात एक दीवान कोरोना संक्रमित पाया गया। विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने पैतृक गांव इमिलिया बनघुसरा के ग्रामवासियों को संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा रखी है । टीम के लोग ग्रामीणों का टीकाकरण कर संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सीएचसी उतरौला अधीक्षक सीपी सिंह ने बताया कि कोरोना के गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव गांव में टीकाकरण के लिए लगा दिया गया है। मटियरिया कर्मा गांव बढ़ते संक्रमण प्रभाव को देखते हुए गुरुवार को सौ लोगों का टीकाकरण कराया गया है।
तमाम गांवों में टीम टीकाकरण कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके प्रभावित गांवों की सूचना जिले पर भेज दी गई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know