मिर्जापुर। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार की सुबह नगर के मोर्चाघर स्थित सीएमओ कार्यालय के सभागार में सभासदों के साथ एक बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित सभी सभासदों से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिये उनके सुझाव भी मांगे गए। बैठक में सभासदों ने टीके के बारे में चल रही अफवाहों के बारे में जब बताया तो सीएमओ डा. पीडी गुप्ता ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कई वैज्ञानिक परीक्षण से गुजरने के बाद ही टीके को लगाया जा रहा हैं। टीका लगाने के बाद यदि हल्का बुखार या शरीर में कोई प्रतिक्रिया हो रही है तो इसका मतलब है कि टीका शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर रहा है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना बहुत आवश्यक है। टीका लगवाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे वायरस से लड़ने में मदद मिलती है। सीएमओ ने सभी सभासदों से सहयोग की अपील की। कहा कि आप सभी अपने वार्ड के लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के सिद्धांत पर कार्य करने पर जोर दिया है। स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के समन्वय से नगर में 45 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए छह केन्द्र बनाए गए है। जिसमें चंद्रदीपा, चेतगंज, घण्टाघर, विंध्याचल, घुरहुपट्टी व संगमोहाल शामिल है। टीके से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने खुद टीका लगवाया। कोई साइड इफेक्ट नहीं है। बैठक में सीएमओ डा. पीडी गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नीलेश श्रीवास्तव, सभासद निर्मला राय, अनीता जोशी, राजेश सोनकर, लालजी वर्मा, लवकुश प्रजापति, नरेश जायसवाल, गोवर्धन यादव, सुशील मुस्सद्दी, उमा जायसवाल, सुरेश मौर्या, सूर्यमणि मौर्या, मोहम्मद जावेद, गुलजार, अलंकार जायसवाल, मोहम्मद हलीम आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know