उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला (बलरामपुर) बुधवार दिन में हुए हल्का बूंदा बांदी ने शाम 4बजे से जोरदार बारिश हुई जो रात भर रूक रूक कर बरसात हुआ जो गुरुवार दिन में भी जारी रहा। हालांकि तेज हवा न होने के कारण कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अचानक हुए बरसात से जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है वहीं गन्ना किसानों के लिए बरदान साबित हुआ है । किसान पारस नाथ, मोहम्मद इलियास, इसराइल, बजरंगी ,राज कुमार कहते हैं कि इस बरसात से सब्जी व गन्ना किसानों को काफी फायदा हुआ है खेतों में नमी हो जाने से खेतों की जुताई की जा सकेगी।समय से जुताई हो जाने पर घास फूस व खरपतवार नष्ट हो जायेगा और खेत अच्छी तरह बन जाने पर धान की रोपाई में काफी लाभदायक रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know