अयोध्या ...
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के द्वारा राशन वितरण की तैयारी...
+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक हजार जरूरतमंदों लोगों को राशन की किट उपलब्ध कराएगा। संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती की ओर से यह मुहिम शुरू की जाएगी। इस राशन किट में दाल चावल, आटा, तेल, सब्जी, मसाला, मोमबत्ती व माचिस शामिल है। इसके लिए जरूरतमंद लोगों का चयन सभी मुहल्ले वार किया जा रहा है। राशन किट वितरण के लिए बाकायदा सूची तैयार की जा रही है। इसमें वे लोग शामिल होंगे, जो आर्थिक रूप से कमजोर अति पिछड़े हैं और रोज की कमाई पर निर्भर रहते हैं। पिछले दो हप्ते से लाकडाउन की स्थित में उन लोगों के सामने सबसे बड़ा संकट भोजन यानि खाने पीने का खड़ा हो गया है जो रोजाना की कमाई पर निर्भर हैं। जैसे रिक्शा चालक, ठेला वाले, मजदूर, गरीब लाचार सड़क किनारे रहने वाले तमाम लोग हैं, जिनकी निर्भरता रोजाना की कमाई पर निर्भर है। ऐसे में इन आर्थिक तंगी से लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है इसीलिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के इकाई सेवा भारती ने अब राशन किट वितरित करने का निर्णय लिया है। ऐसा अनुमान है कि एक से दो दिनों में प्रांत इकाई से राशन किट यहां आ जाएगी। इसके बाद सूची के अनुसार किट का वितरण किया जाएगा। सेवा भारती की ओर से मौजूदा समय में अवध रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज व श्रीराम चिकित्सालय के निकट, बस अड्डा के साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों को तैयार भोजन मुहैया कराया जा रहा है। सेवा अवध रसोई के द्वारा प्रतिदिन लगभग दो हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही बेसहारा पशुओं का भी पेट भरा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know