एलक्म कम्पनी पीथमपुर ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई सात ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीने
    धार- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा उद्योगपतियों से कोरोना के इस दौर में आगे आकर प्रशासन का सहयोग कर जिले को कोरोना मुक्त करने की पहल में आज कलेक्टर निवास पर पीथमपुर की एलक्म लेबोरेट्री द्वारा सात ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीने एसडीएम दिव्या पटेल की उपस्थिति में सीएमएचओ डॉ जितेंद्र चौधरी को सौंपी। यह मशीने जिले के अस्पतालों/कोविड सेंटरों में पहुँचकर कोरोना से पीड़ित मरीजों को स्वस्थ करने में कारगर साबित होगी।
     जिला प्रशासन की ओर से कम्पनी को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए एसडीएम दिव्या पटेल ने कहा कि कम्पनी द्वारा दी गई इस मशीनों से हमारे यहां के मरीजों की देखभाल व इलाज करने में बड़ा सहयोग है। कम्पनी के एचआर हेड जयंत खनसोड़े ने बताया कि हमे यहां आकर खुशी हुई, एकलम की तरफ से एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत हमने सात ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जिला प्रशासन को प्रोवाइड किये है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य था- सोसायटी का हर तरह से इस कंडीशन में हेल्प करना और हमे बहुत खुशी है कि हम जिला प्रशासन की मदद कर पा रहे है। साथ ही हमारी कम्पनी की हमेशा यही कोशिश रहेगी कि हमेशा जो भी मदद पॉसिबल हो, वो हम प्रोवाइड कर सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने