जिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता में जिला बाढ़ प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टोरेट उरई में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद से गुजरने वाली  यमुना, बेतवा, पहुँज तथा नून  नदियों में बाढ़ की स्थिति में प्रभावित होने वाले गांवो एवम उससे निपटने की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए बाढ़ के पूर्वानुमान, नदियों के जलस्तर एवम जालौन जनपद के अप स्ट्रीम में स्थित बांधो के  जलस्तर की नियमित रिपोर्टिग  करने, राहत एवं बचाव कार्य,  बाढ़ चैकियों  की स्थापना, मवेशियों एवं ग्राम वाशियों हेतु दवा, नौका,  पेयजल इत्यादि की आवश्यकतानुसार समुचित व्यवस्था रखने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पी के सिंह, अपर जिलाधिकारी जालौन, सुनील शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट,  जी बी पांडेय अधिशासी अभियंता बेतवा उरई, अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने