*आधार व बैंक पासबुक की छाया प्रति प्राप्त करने के लिए जारी किये गये व्हाट्सएप नम्बर*

*पीएम-किसान पोर्टल पर नाम व आधार नम्बर दुरूस्त कराये जाने का अभियान*

*ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव*

बहराइच 09 मई। शासन के निर्देश के क्रम में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका पीएम-किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड न होने अथवा आधार संख्या त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उनकी आगामी किस्तें रोक दी गयी हैं उनके आधार अथंेटिकेशन अथवा आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन के उद्देश्य से 08 मई से 17 मई 2021 तक अभियान संचालित किया जायेगा। 
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि ऐसे किसान जिनके नाम व आधार नम्बर त्रुटिपूर्ण तरीके से पीएम किसान पोर्टल पर फीड होने से उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त हो पा रहा है, उन्हें चाहिए कि 17 मई 2021 तक अपने-अपने ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारियों अथवा प्राविधिक सहायक ग्रुप सी. के व्हाट्सएप नम्बर पर अपना आधार व बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें दुरूस्त कराकर योजना से लाभान्वित किया जा सके।
डाॅ. श्री सिंह ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा हेतु प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार अनुराग श्रीवास्तव के मो.न. 9532375586 व प्रा.स. ग्रुप सी. प्रमोद कुमार के मो.न. 7275663875, पयागपुर हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. ओमप्रकाष दूबे के मो.न. 9140741193 व प्रा.स. ग्रुप सी. कृपा शंकर मौर्या के मो.न. 8858024680, विशेश्वरगंज हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. इन्द्रसेन तिवारी के मो.न. 9415577930 व प्रा.स. ग्रुप सी. सुरेन्द्र सिंह के मो.न. 9455692527, तेजवापुर हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. आशीष कुमार के मो.न. 7905830814 व प्रा.स. ग्रुप सी. महेन्द्र कुमार के मो.न. 9260906616, शिवपुर हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. रंजीत कुमार के मो.न. 9451193566 व प्रा.स. ग्रुप सी. अंकित वर्मा के मो.न. 9616241210, महसी हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. मनोज कुमार के मो.न. 8887506125 व प्रा.स. ग्रुप सी. सोमनाथ के मो.न. 8299441254 पर आधार व बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध करा सकते हैं।
 इसी प्रकार बलहा हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. हरीश कुमार मौर्या के मो.न. 7355480742 व प्रा.स. ग्रुप सी. अनिल कुमार के मो.न. 8433422045, रिसिया हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. जय प्रकाश के मो.न. 9170536967 व प्रा.स. ग्रुप सी. विकास कुमार के मो.न. 9760513550, नवाबगंज हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. जितेन्द्र कुमार के मो.न. 8948951000 व प्रा.स. ग्रुप सी. विकास कुमार के मो.न. 9720036663, मिहींपुरवा हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. आशुतोष कुमार के मो.न. 7355490562 व प्रा.स. ग्रुप सी. जय प्रकाश के मो.न. 8630980200, हुज़ूरपुर हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. जितेन्द्र कुमार के मो.न. 9839386039 व प्रा.स. ग्रुप सी. अमरेश कुमार सिंह के मो.न. 8317081480, फखरपुर हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. फूलचन्द वर्मा के मो.न. 9598674304 व प्रा.स. ग्रुप सी. जगदीप कुमार के मो.न. 9058387986, कैसरगंज हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. नवीन कुमार के मो.न. 9198414292 व प्रा.स. ग्रुप सी. विवेक कुमार त्रिपाठी के मो.न. 9455410186, जरवल हेतु प्र.रा.कृ.बी.भ. संजीतराव भारती के मो.न. 9084857414 व प्रा.स. ग्रुप सी. प्रवेश कुमार के मो.न. 8299580702 पर आधार व बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध करा सकते हैं।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने