मथुरा ||ब्रज युवा शक्ति संगठन के द्वारा कोरोना महामारी की 2 लहर के प्रकोप को देखते हुए सप्त कोसीय परिक्रमा गोवर्धन में रह रहे निःशक्त जन व साधु सन्तो को मास्क वित्तरण किये गए ।दूसरी और विश्ब महावारी दिवस के अवसर पर महिला विंग की प्रदेश प्रभारी शशि कौशिक जी द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड्स व मास्क दिए गए ।संस्था के संस्थापक गौरव अविरल शास्त्री ने बताया इस समय कोरोना महामारी जोरो पर है इस बीमारी से बचने के लिए हमे मास्क का उपयोग करना बहुत जरुरी है कोरोना के साथ साथ नया एक और वायरस ब्लैक फंगस ने अपने पैर जनपद में पसार दिये है हल्की भी शिकायत होने पर तुरंत डॉ की सलाह ले और रोग को बढ़ने से रोके जिससे ये रोग दूसरे तक न पहुँचे दो गज की दूरी का पालन करे बिना जरूरत घर से बाहर न निकले उधर शशि कौशिक जी ने विश्व माहवारी दिवस पर बताया माशिक धर्म कोई अपराध नही बल्कि हमारे शरीर की एक प्रकिर्या है जिस पर अगर खुलकर बात की जाए तो इस दौरान स्वच्छता पर महत्व दिया जा सकता है महिला व बालिकाओ के स्वास्थ्य के लिये एक माहौल बनाना होगा पुरानी परम्परा व सोच को बदलना होगा मास्क वित्तरण कार्यक्रम में गोवर्धन प्रभारी पंडित मोहित लवनियाँ अशोक प्रधान जी आकाश मिश्रा वेदाचार्य विजय शंकर मिश्रा पूनम शर्मा आरती सिंह संगीता बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know