आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ 


 
▪️राजीव गांधी हत्या के बाद 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता हैं 

गिरजा शंकर गुप्ता 
अम्बेडकरनगर 21 मई 2021।आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने पुलिस लाइन में व पुलिस कार्यालय सहित जनपद के थानों के पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई।एसपी ने कहा कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद से ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया। कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना और युवाओं में देशभक्ति जगाना है।आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को आतंकरोधी शपथ दिलाई गई। एसएसपी संजय राय ने पुलिस लाइन शाखा में सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए शपथ दिलायी। शपथ दिलाने के दौरान पुलिस वालों ने, हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानवजाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति , सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव-जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने